डिजिटल भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव प्रशिक्षण !

भण्डाफोर ब्यूरो-
शशि कुमार यादव की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर:- शुक्रवार को शोहरतगढ़ ब्लॉक सभागार में ई-ग्रामस्वराज पोर्टल से होने वाले भुगतान व ग्राम पंचायत में विकास की रूपरेखा तय करने संबंधी कार्ययोजनाओं की फीडिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेनर चंद्रानयु, मोहम्मद नबाज़ अजीम ने सभी सचिवों व ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ई-ग्रामस्वराज एप्लिकेशन के जरिए ग्राम पंचायतों की योजनाओं से लेकर खर्चे और सरपंच, पंचों और पंचायत सचिव के बारे में हर जानकारी एक जगह उपलब्ध होगी। पंचायती राज मंत्रालय ने इस एप्लिकेशन को बनाया है। इसके जरिए पंचायतों में किए गए कार्य की निगरानी आसानी से की जा सकती है। इससे पंचायत की गतिविधियों में सुधार आएगा और योजनाओं की व्यापकता बढ़ेगी। इसके जरिए पंचायत की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। यहं सरपंच, पंचों, पंचायत सचिव, खर्चे, संपत्ति का विवरण, ग्राम पंचायत विकास योजना, जीपीडीपी में की गईं गतिविधियां, जनगणना 2011, मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट आदि सब यहां मिल सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के हर खर्च की यहां से जानकारी मिलेगी। ग्राम स्वराज एप्लिकेशन वर्के बेस्ड अकाउंटिंग पर केंद्रित है। इससे जीपीडीपी में प्रस्तावित प्रत्येक गतिविधियों में किए गए हर खर्च का विवरण उपलब्ध होगा। पंचायत की गतिविधियां, कार्य का नाम, योजना का नाम और राशि, चुने गए वित्तीय वर्ष के लिए आमदनी और खर्च संबंधी सभई जानकारी मिल जाएगी। योजनाओं के विश्लेषण के लिए ब्लॉक, जिला स्तर के प्रतिनिधियों के पास अच्छी जानकारी उपल्ध रहेगी। इस एप्लिकेशन के जरिए कार्यों की वास्तविक निगरानी और स्थिति का पता चलेगा।

इस दौरान सचिव शकील अहमद, राधेश्याम चौधरी, जगजीवन प्रसाद आर्या, सुभाषचंद्र, मोईदुर्रह्मान, रामस्वरूप गुप्ता, अजय भारतीय, बृजेश कुमार, संत अखिलेश्वर, मनोज प्रभाकर पटेल, कुमारी मिथिलेश, प्रधान प्रतिनिधि तबारकुल्लाह, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद रईस, मो० आसिम उर्फ नैय्यर, प्रधान इफ्तेखार अहमद, प्रधान फतेमोहम्मद, प्रधान सुरजीत पाल यादव, प्रधान मुरली प्रसाद उपाध्याय, प्रधान महेंद्र चौधरी, प्रधान शिवशंकर चौधरी, प्रधान घनश्याम, प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर यादव, प्रधान पप्पू सिंह, प्रधान भोकर,प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश पासवान, प्रधान सहाबुल, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *