भण्डाफोर ब्यूरो-
आदर्श पटेल की रिपोर्ट-
बाँसी, सिद्धार्थनगर । दिनाँक 09-12-2020 दिन बुधवार को बाँसी थाना के जोगिया बुजुर्ग गाँव में राम उग्रह उर्फ गब्बर नाम का एक युवक ने दिनदहाड़े कट्टा लेकर गाँव मे घूम रहा है और लोगो को धमकी भी दे रहा है ।

और तो और कुछ लोगो के कनपटी पर रख कर भी धमकी दे रहा है की मारदुंगा, जब युवक ने अपने घर पर आया तो उसके भाइयो ने समझाने लगे तो वह युवक अपने भाइयों से झगड़ा करने लगा उन सबको मारने पीटने लगा

गाँव वाले देखते-देखते,इस बीच गाँव के कुछ लोग पुलिस को 112 नम्बर पर फोन कर के सूचित की मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ लोगो को अपने गाड़ी में बैठाया और कट्टा लेकर धमकी देने वाला युवक राम उग्रह उर्फ गब्बर मौका देख कर फरार हो गया, अन्य चार लोगों को बाँसी कोतवाली में ले जाय गया जो कि इनका नाम फूलचंद्र, राजू ,मनीष, रेनू बताया जा रहा है ।