यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ बेकाबू डंपर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर; दो महिलाओं समेत 3 की मौत, दो घायल !

भण्डाफोर ब्यूरो

पवन पटेल की रिपोर्ट-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक । ग्रेटर नोएडा में हादसा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ बेकाबू डंपर ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर; दो महिलाओं समेत 3 की मौत, दो घायल
ग्रेटर नोएडाएक घंटा पहले

यह फोटो यमुना एक्सप्रेस वे की है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े।
जेवर थाना क्षेत्र में रामपुर बांगर पुल के समीप हुआ हादसा
पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में मंगलवार सुबह स्कॉर्पियो और डंपर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक महिला व एक पुरुष घायल हैं। उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

डिवाइडर तोड़ते हुए सामने आया डंपर

जेवर थाना पुलिस के अनुसार, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (UP 55 X 0111) आगरा से नोएडा जा रही थी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रामपुर बांगर पुल के पास नोएडा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंपर (HR 55 W 2474) ने डिवाइडर तोड़कर स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद जेवर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी है।

कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए घायल

मृतकों की शिनाख्त सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ कस्बा निवासी रिंकी (25 साल), अनीता (35 साल) और ड्राइवर पवन दुबे (27 साल) के रुप में हुई है। जबकि रिंकी का पिता सुभाष (55 साल) और सुमन (27 साल) घायल है। घायलों को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

परिवार से संपर्क साधा जा रहा

इंस्पेक्टर जेवर उमेश बहादुर ने बताया कि मृतकों व घायलों में दो शख्स पिता-पुत्री हैं। बाकी सभी एक ही परिवार के हैं। लेकिन उनके बीच रिश्ता क्या है? इस बारे में परिवार के आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल परिवार से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *