भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
354 सीटों के लिए 4452 ने किया आवेदन । समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर अपने क्षेत्रों में विधायक प्रत्याशी बनने के लिए स्थानीय नेताओं ने जमकर किया आवेदन, एक सीट के टिकट पर कई लोगों ने जताई दावेदारी।
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के साथ ही वे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जिन्हें पार्टियों से अपने क्षेत्र का टिकट चाहिए। लेकिन इन सब बातों के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है समाजवादी पार्टी से टिकट चाहने वालों की होड़ लगी है। 354 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए सपा में करीब 4452 लोगों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया था कि विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी तीन सौ से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।