भण्डाफोर ब्यूरो-
(शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से शशि यादव की रिपोर्ट-)
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधानऔर प्रशिक्षण
परिषद( एन.सी.ई.आर.टी.)भारत में स्कूली शिक्षा संबंधी नीतियों पर कार्य करती है। इसका मुख्य कार्य शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय को विशेषकर स्कूली शिक्षा के संबंध में सलाह देने और नीति निर्धारण में मदद करने का है।
उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएगी। इसकी शुरुआत सत्र 2021-22 में कक्षा एक से होगी। पाठ्यक्रम लागू होने से पहले शिक्षकों को इसके लिए बीआरसी शोहरतगढ़ पर छह दिवसीय(22 मार्च से 27मार्च 2021)विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ा सके।
प्रशिक्षण का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिमन्यु द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रशिक्षक अमरेश कुमार ,प्रवीण यादव, कमलाकांत यादव, मनोज यादव, राजेश त्रिपाठी,मुस्तन शेरुल्लाह द्वारा चित्रपाट पर चर्चा कराया गया। प्रतिभागियों के समूहों के चित्रों के माध्यम से विभिन्न कहानियों का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों के चार्ट आकर्षक थे ,प्रस्तुतीकरण रोचक रहा। प्रशिक्षक कमलाकांत यादव द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि कागज के टुकड़ों द्वारा बच्चों के बीच अवधारणा का विकास करने के लिए गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रशिक्षण में लालजी, अनिरुद्ध, संजीव यादव, अमित सिंह, मनीष सिंह,प्रीती,प्राची, प्रीयंका, सुरेन्द्र, सतेन्द्र,लखन्दर, अंजली, वंदना,अनुप आदि शिक्षक उपस्थित रहे।