भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल के साथ शशि यादव की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के लाल बहादुर शास्त्री लघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजित बेसिक प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सुषमा त्रिपाठी ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया त्रिपाठी ने कहा कि हार जीत खेल में मायने नहीं रखती।
जिन्हें पराजय मिली है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। हार के बाद जीत परिश्रम करने पर अवश्य हासिल होती है। इसलिए सभी बच्चे सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम अवश्य करें। खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ अभिमन्यु ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के बाद तहसील स्तर की प्रतियोगिता भी इसी रमवापुर तिवारी स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगी प्रतियोगिता के लिए सभी टीम अपने अपने खेल के लिए अभी से तैयारियां करें ।
मुख्य अतिथि सुषमा त्रिपाठी के द्वारा प्राथमिक स्तर ओवरऑल चैंपियन रहे विद्यालय इटावा भाट के छात्र नागेंद्र, व प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा की छात्रा प्रिया, और जूनियर स्तर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना जनूबी के छात्र रामपाल व छात्रा आराधना चौधरी को चैंपियनशिप का खिताब हासिल हुआ।
दौड़, कबड्डी, खो खो, लंबी कूद , ऊंची कूद आदि के विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करना ही काफी महत्वपूर्ण होता है। हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि जीत के लिए आगे परिश्रम बच्चे करें।
खेल कार्यक्रम अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ अभिमन्यु ,जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय ,विद्यालय प्रबंधक सुषमा त्रिपाठी ,पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद उपाध्याय ,प्रधानाचार्य आनंद त्रिपाठी प्रवीण कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष लाल जी यादव,मुस्तन शेरुल्लाह, कल्पना , अवधेश सिंह, संजीव कुमार, शशि यादव, सावित्री देवी, प्रीति मिश्रा, आयुषी कमल ,जीत बहादुर चौधरी, कमलाकांत, राकेश कुमार राज, अमरेश,रामानंद पांडे, परमात्मा, पृथ्वीपाल, दधीचि कुमार, रामाश्रय, मनोज कुमार यादव, पप्पू यादव ,अपूर्व श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, मनमोहन, सरोज रानी आदि मौजूद रही।