बिजली गुल होने पर सीएम योगी ने चेताया, मुख्य सचिव, ऊर्जा मंत्री एवं वित्त मंत्री के साथ कर रहें बैठक !

भण्डाफोर ब्यूरो-
शशि कुमार यादव की रिपोर्ट-

लखनऊ । बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से उपजे भयंकर हालात एवं आम आवाम की बिगड़ती दशा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हड़तालियों के विरुद्ध काफी तेवर में दिखे। यहीं नहीं उन्होंने अभी-अभी इस मसले पर फौरी एक्शन लेते हुए अपने कार्यालय में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार और वित्त विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।
माना जा रहा हैं कि, इस बैठक में बिजली कर्मचारी यूनियन के नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती हैं और लोगों को राहत देने के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू हो सकती हैं। ग़ौरतलब हैं कि, सोमवार को ऊर्जा मंत्री के निगम को निजी हाथों में न सौंपने के बाद भी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का फैसला लिया है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले में दखल देने का फैसला लिया है।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *