भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-
शोहरतगढ सिद्धार्थनगर । आज रविवार को बानगंगा बैराज पर कोरोना की जाँच स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया है। जिसमें एक की प्राथमिक स्वास्थ्य रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे एक बार फिर क्षेत्र में कोरोना की दहशत फैल गई है। दर्जन भर ग्रामीणों की जाँच के लिए ब्लड सैम्पल स्वास्थ्य टीम अपने साथ ले गई है। जिस एक ब्यक्ति का कोरोना जाँच रिपोर्ट पाजिटिव आया है । उसे घर पर कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है। उधर शासन का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की बात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताई जा रही है इधर कोरोना जाँच से ग्रामीणों में एक भय सा बन गया है। रोजी रोटी की पहले से मार झेल रहे ग्रामीणों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है कि बाहर निकल कर मजदूरी कर बच्चों का पेट पाले अथवा कोरोना जाँच करवा कर घर पर कोरंटीन हो जाएँ।