*भण्डाफोर ब्यूरो-
नीतीश गुप्ता की रिपोर्ट-
- एक दिन पूर्व पढ़ने के लिए विद्यालय को निकला था 17 वर्षीय विकास।
- माता प्रसाद जयसवाल आई0टी0आई0 कॉलेज के प्रथम तल पर आज मिली 17 वर्षीय पचमोहिनी निवासी चंदू के पुत्र की सर कटी लाश।
इटवा/सिद्धार्थनगर । माता प्रसाद आई0टी0आई0 कॉलेज के प्रथम तल पर आज सर कटे बच्चे की लाश मिलने की सूचना ने आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी, मृतक किशोर की पहचान जनपद के ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पचमोहिनी गांव के निवासी चंदू के पुत्र विकास के रूप में की गई है। बरामद हुई लाश से इटवा पुलिस सर्किल क्षेत्र में पूरी तरह से सनसनी फैल गयी है।
यद्यपि अभी तक इस तरह के निर्मम हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है, लेकिन आज सुबह से ही घटना के तहकीकात में इटवा पुलिस लग गयी है। इस तरह के विभत्स कत्ल की वारदात को देखने से कयासबीन कयास लगा रहे हैं कि वारदात करने वालों ने प्रतिशोध की भावना के तहत वारदात को अंजाम दिया होगा।
भण्डाफोर को अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास का शव आज दिन प्रातः इटवा कस्बे के माता प्रसाद जयसवाल डिग्री कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन भवन में पाया गया।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित पी0एम0 हाउस को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पचमोहिनी गाँव से प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतक विकास सोमवार के दोपहर से ही गायब था। वह जब शाम को घर पर वापस नही लौटा तो उसके परिजनो ने उसकी तलाश में आस पास छानबीन किया, परंतु उसकी कोई सूचना नही मिली, दूसरे दिन सूचना मिली तो उसके कत्ल की। शव को देखने से पता चलता है कि मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से निहायत ही विभत्स तरीके से क्रूरता पूर्वक काटा गया है।
मृतक के परिजन हत्या की वारदात पर शोकसंतप्त हैं। उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक विकास माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज इटवा में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। मृतक के पारिवारिक सूत्र की माने तो विकास की व उसके परिजन की किसी से कोई रंजिश नही थी। कयासबीन ऐसा कयास लगा रहे हैं कि कहीं विकास के साथ पढ़ने वाले साथियों से किसी बात को लेकर झगड़ा न हुआ हो।
कयास इस बात का भी लगाया गया है कि कहीं हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला न हो। वहरहाल वस्तुस्थिति का पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। प्रश्नगत प्रकरण जो कि निहायत ही सनसनीखेज है, पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण की कोशिस पर प्रश्नचिन्ह बन चुका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास के पिता चंदू अपनी जीविका चलाने हेतु रोजगार के लिए वर्तमान समय मे मुम्बई में हैं, मृतक के माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
सनसनीखेज हत्या की वारदात की सूचना पाते ही आसपास का जनसैलाब घटनास्थल पर जहाँ उमड़ पड़ा, पुलिस पहुंच गई वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक वयोवृद्ध सपा नेता माता प्रसाद पांडेय भी पहुंच गए, उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए पूरे परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट की।