भण्डाफोर ब्युरो-
शशि यादव की रिपोर्ट –
सिद्धार्थनगर अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ने बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सशक्त बनाने हेतु अटेवा शोहरतगढ ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन किया । केंद्र सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 से और राज्य सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।
पुरानी पेंशन व्यवस्था को सरकार से हासिल करने के लिये हर शिक्षक व कर्मचारी साथी को लड़ाई में योगदान की जरूरत है। ये बातें गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ पर अटेवा द्वारा आयोजित शिक्षकों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष बलवंत कुमार चौधरी ने कहीं। कहा कि एनपीएस में कर्मचारियों का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है। जोकि किसी हालत में स्वीकारा नहीं जायेगा। जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने कहा कि सभी शिक्षक ,कर्मचारियों को एकजुटता से लड़ाई लड़ने की जरूरत है। पुरानी पेंशन विहीन साथियों के भविष्य की चिंता पर सभी साथ दें। अटेवा की लड़ाई व एकमात्र माँग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है।
जिसे अटेवा/एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जैसे ईमानदार नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए सभी को लड़ाई में सहभागिता निभाने की आवश्यकता है। भाजपा ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को हटाकर वर्तमान पीढ़ी के हितों के साथ खिलवाड़ किया था, अब उसे सुधार करते हुए बहाल कर देना चाहिए। बैठक में नई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें ब्लॉक संयोजक /अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध कुमार मौर्या, महामंत्री पद पर सुजीत यादव , सहसंयोजक /उपाध्यक्ष पद पर रामाश्रय लाल, प्रवीण यादव व हरिश्चंद्र , कोषाध्यक्ष सुनील आर्य , मंत्री जितेंद्र गुप्ता ,आनंद कुमार गौड़ व राहुल कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर पप्पू यादव, बृजेश कुमार, नागेंद्र कुमार को तथा प्रवक्ता पद पर महेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी के रूप में मनोज प्रभाकर, मोहम्मद आमिर व आईटी सेल प्रभारी सौरभ मिश्रा और ब्लॉक संयोजिका कुमारी स्मृति को चुना गया। संरक्षक के रूप में नरसिंह भारद्वाज तथा मार्गदर्शक व सलाहकार के रूप में मुस्तन शेरुल्लाह व सुरेंद्र कुमार यादव को नामित किया गया। इस दौरान दधीचि कुमार जिला संगठन मंत्री, डॉ आशुतोष सिंह, सत्येन्द्र कुमार, पंकज जयसवाल, आशीष कुमार , लाल बहादुर ,अनूप त्रिपाठी, जितेंद्र , धीरेंद्र , कौशल किशोर ,महेश त्रिपाठी ,मनोज, सुरेन्द्र, प्रमोद , पशुपतिनाथ, कुमारी कल्पना, अजय, निरज आदि लोग मौजूद रहे।