भण्डाफोर की ग्राउण्ड रिपोर्ट-
प्रेम सैनी की रिपोर्ट-
योगी जी के शासन में गड्ढा मुक्त सड़क के योजना का नंगा सच ?

जिला पंचायत के प्रस्तावित सड़क के निर्माण कार्य पर गांव वाले क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उठा रहे अंगुली, जिम्मेदार क्या जवाबदेय होंगे, इस बात का कि जिला पंचायत की प्रस्तावित नवनिर्मित सड़क लगभग 13 महीने के अंदर कैसे इस कदर क्षतिग्रस्त हो गयी कि उसका क्षतिग्रस्त होना दुर्घटना का कारण बन गया?

गड्ढामुक्त सड़क योजना के पीछे शासन की जो मंशा थी, उसको तार-तार करते सड़क बनाने के जिम्मेदार?
मामला जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत स्थित उदयराज गंज रेलवे क्रॉसिंग से आगे Nh-730 से संबद्ध महादेवा के मोबाइल टावर निकट से ग्राम बेलवा काली मां के स्थान तक जाने वाली उस सड़क का है ,जिसका लगभग 13 महीने पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह के प्रस्ताव पर कार्यदायी संस्था जिला पंचायत के द्वारा नवनिर्माण कराया गया था, जिसकी स्थित आज इतनी बदतर हो चुकी है कि 2 दिन पूर्व एक पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
