भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
जनपद कानपुर नगर के कस्बा घाटमपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव बारात निकाली गई ज्ञात हो कि यह शिव बारात विगत कई वर्षों से लगातार निकलती रही है सर्वप्रथम मां कुष्मांडा देवी मंदिर में शंकर पार्वती के विवाह का आयोजन हुआ वहां से शिव बारात कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराना अस्पताल रोड के शिव मंदिर पर समाप्त हुई ।

जुलूस में विभिन्न देवी-देवताओं के प्रति रूपों की तरह सजे धजे बच्चे शामिल थे।मार्ग पर जगह-जगह स्टाल लगाकर कस्बे वासियों ने शरबत फल व ठंडाई वितरित की जुलूस में हजारों की संख्या में लोग नाचते गाते चल रहे थे

इसके अलावा प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बे के विभिन्न शिव मंदिरों व आसपास के गांव के शिव मंदिरों में सजावट व प्रसाद का वितरण किया गया ।