आलम के पीछे पड़ी पुलिस, फिर भी पकड़ से दूर ?

भण्डाफोर ब्यूरो-

  • जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ निवासी युवक आलम पर एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने का है आरोप, मुकदमा दर्ज !
  • 2 जनवरी 2021 की शाम को नाबालिग लड़की के साथ फरार होने की चर्चा ।
  • सोशल मीडिया पर इंटरनेट के माध्यम से लड़की को फसा कर लेकर फरार होने के आरोपी इस युवक पर लबजिहाद का भी है आरोप ।
    *इंस्ट्राग्राम पर अनमोल मिश्रा के नाम से फर्जी आई0डी0 के माध्यम से छेड़े हुये था लबजिहाद ।
    *आरोपी के गिरफ्तारी हेतु गठित की गई पुलिस की दो टीमें ।

सिद्धार्थनगर । सूबे की सत्ता सम्भलने के बाद से ही योगी सरकार ने लबजिहाद के विरुद्ध जो सख्त कदम उठाए, उसके मद्देनजर लबजिहाद पर अंकुश लगत नजर आ रहा हो, ऐसा नहीं दिखता । शासन की मंशा ऐसे सख्त कदम के पीछे इसमें कोई दो राय नही कि जनहितकारी कोशिस नही थी, किन्तु इसका क्या कहा जाय कि लबजिहाद को जारी रखने वाले नापाख विचार धारा के लोग न तो राष्ट्रीयवादी सोचकर के नजर आते हैं, और न ही समाजिक सोच के ।
लबजिहाद से जुड़ी घटनायें न के शासन सख्त होने के बावजूद भी आये दिन घटती नजर आ जाती हैं, जनपद सिद्धार्थनगर भी ऐसी घटनाओं से अछूता नहीं।
जनपद के थाना शोहरतगढ़ के अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ के निवासी युवक आलम अंसारी पर एक हिन्दू नाबालिग लड़की को गत माह की दो तारीख़ को भगा कर लेजाने की बात जनचर्चा में आई । अस्थानीय पुलिस लड़की के पिता से तहरीर पाने के पश्चात काफी जद्दोजहाद के बाद मुकदमा दर्ज की । तब से लेकर आज तक उसके तलाश में पुलिस की दो टीमें सक्रिय हैं । भण्डाफोर को प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलम अन्सारी नाम का यह युवक शोसल मीडिया पर छदम नाम अनमोल मिश्रा के नाम से इंस्ट्राग्राम चलाता था, जिसमें 115 फॉलोवर्स 11 फॉलोइंग और 18 फ़ोटो का विवरण अंकित होने के साथ-साथ मई लव इज मई लाइफ, लव इंडियन आर्मी अंग्रेजी में लिखा है ।

इंस्ट्राग्राम पर ही दो फ़ोटो ऐसे हैं जो कि भण्डाफोर को अपने सूत्रों से प्राप्त आलम अन्सारी के फोटो से मेल खाता है । बहरहाल वस्तु स्थित का पता तो पुलिसिया जाँच के बाद ही चलेगा । फिलवक़्त उक्त घटना से ना सिर्फ नगर पंचायत शोहरतगढ़, बल्कि समूचा शोहरतगढ़ तहसील प्रभावित होने लगा है । देखना यह है कि पुलिस के हाथ आलम कब लगता है, सम्भव है तभी इस घटना के पीछे की जनचर्चा को विराम लगे, जब आलम अन्सारी अपने ऊपर लगे आरोप के मद्देनजर न्यायिक हिरासत में पहुँच जाय ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *