आखिर पुलिस के हाथ लग ही गया आलम अंसारी !

भण्डाफोर ब्यूरो-

  • पुलिस की मेहनत रंग लाई ।

*पुलिस ने पॉस्को एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

  • नाबालिग अपहृता हुई बरामद ।
    आखिकार पुलिस ने अपनी सक्रियता एवं तत्परता के बदौलत पॉस्को एक्ट के वांछित अभियुक्त जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ निवासी आलम अंसारी को अपनी गिरफ्त में लेने में सफलता पा ही ली। प्रकरण के शुरुआतीदौर में जिस तरह की मामले की गुत्थी उलझी हुई थी, उसको देखते हुए नहीं लग रहा था कि प्रकरण के घटित होने के दूसरे सप्ताह के बीतने से पूर्व ही आलम अंसारी व उसके द्वारा अपहृत की गई बालिका को बरामद कर पाने में इतनी जल्द सफलता पा लेगी।

सच पूछो तो इसे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री राम अभिलाष त्रिपाठी के द्वारा “अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ” के क्रम में उनके कुशल नेतृत्व के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण एवं राणा महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के दक्षतापूर्ण कार्यशैली की विशेषता ही समझी जाएगी। ज्ञातव्य हो प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलम अंसारी पुत्र अफजल अंसारी, निवासी वार्ड नं0- 7 शास्त्रीनगर, कस्बा व थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रोडवेज़ बस स्टैंड बाँसी से प्रातः 7 बजे स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मु0अ0सं0 03/21 धारा 363,366,376 भ0द0वि0 व 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया। वस्तुतः इस प्रकरण में पुलिस की मेहनत सक्रियता एवं कुशल निर्देशन के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों के नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिस तरह के सनसनीखेज प्रकरण जो कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ में जनचर्चा का विषय बना हुआ था उसे पटाक्षेप करने में सफलता पा ली है, यह कहा जाए तो गलत नही होगा।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *