भण्डाफोर ब्यूरो –
शशि यादव की रिपोर्ट –
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के श्री लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में गुरुवार को तहसील स्तरीय विशेष बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दिव्यांग बच्चों ने ट्राई साइकिल दौड़ वैशाखी दौड़ रस्साकशी बाल करो जिलेबी प्रतियोगिता ,कला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉक्टर पवन मिश्रा ने क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण व बेहतर शिक्षा व्यवस्था देना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग बच्चों को उचित संसाधन और समुचित अवसर मिलने पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ठीक ढंग से कर सकते हैं उनकी प्रतिभा को उनकी रूचि के अनुसार पहचानने की जरूरत है और उन्हें समुचित सुविधा प्रदान कराना हम सभी नागरिकों को नैतिक रुप से समझना होगा।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ अभिमन्यु ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित तहसील स्तरीय प्रतियोगिता काफी सराहनीय है ऐसे प्रतियोगिताओं से उनके प्रतिभा को अपने दिखाने का अवसर मिलता है ।जिससे बच्चे कुछ बेहतर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है दौड़ प्रतियोगिता में विशाल प्रथम, मनीष द्वितीय, विजय तृतीय ,जिलेबी पकड़ प्रतियोगिता में मनीष प्रथम, वीरू दितीय, विशाल तृतीय वही कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मोहम्मद शाहिद प्रथम ,मनीष दितीय, विजय तृतीय ,बाल थ्रो प्रतियोगिता में मोनू प्रथम, गोलू द्धितीय व फूलमती तृतीय रही। इसी तरह दिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय रैली संपन्न हुआ ।
इस दौरान डा०पवन मिश्रा,अभिमन्यु, मुस्तनशेरुल्लाह, धर्म प्रकाश समेकित शिक्षा जिला समन्वय , राम भरत यादव, जितेंद्र कुमार,मनीष सिंह, आज्ञाराम चौधरी, इंद्रजीत, बाबूलाल, राकेश कुमार राज,वीरेंद्र उपाध्याय, प्रवीण त्रिपाठी, संजीव कुमार , विनोद मिश्रा,कमलेश मिश्रा,मनोज यादव,रामाश्रय लाल,अनूप त्रिपाठी,गणेश उपाध्याय, परमात्मा, विजय बहादुर,पृथ्वी पाल भारती,कमलाकांत, प्रमोद चौधरी ,रामानंद पाण्डेय,
गोविंद प्रसाद उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, राजेश शुक्ला, रमेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।