पड़ताल भण्डाफोर की-
प्रेम सैनी के साथ पवन पटेल की रिपोर्ट-
राप्ती कैनाल का कहीं पर तटबन्ध तो कही पर साईफन आदि नहर के अंदर का किया जा रहा काम, संपूर्ण कार्य को संपन्न कराए बगैर जिम्मेदार विभाग ने 25 नवंबर को ट्रायल का पानी छोड़े जाने को तारीख किया सुनिश्चित?
प्राप्त विभागीय जानकारी के मुताबिक काम की आपाधापी जोरों पर, मात्र 2 दिन का बचा समय- क्या काम पूरा कराए बगैर ही विभाग नहर में छोड़ेगा ट्रायल का पानी?
भण्डाफोर की यूपी के 2 जनपदों बलरामपुर व सिद्धार्थ नगर की ग्राँउण्ड रिपोर्ट- जिसमें 2 दिन पूर्व जनपद सिद्धार्थनगर के भावपुर ऊर्फ गुलरी के निकट नहर के अंदर के मार्ग को कथितरूप से विभाग के द्वारा रात को काटे जाने के स्थिति में गांव के किसान पानी में से होकर अपने खेतों तक जाने को विवश हैं।
प्राप्त अपुष्ट जानकारी के मुताबिक जिम्मेदार विभाग के ऊपर इस बात का प्रेशर है कि आने वाले चंद महीनों में ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पूर्व राप्ती कैनाल का लोकार्पण किया जाना है।
जानकार सूत्रों के दावे को सत्य माने तो जिम्मेदार विभाग पर कथितरूप से उसी लोकार्पण को लेकर अधूरे काम के स्थित में ही विभाग ट्रायल का पानी छोड़े जाने को विवश है?