भण्डाफोड़ ब्यूरो–
आदर्श पटेल की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती रात लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं । पुलिस के मुताबिक, 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । हादसा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुआ है । जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस को पीछे से टक्कर मार दी । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया । इसके बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है ।
हादसाएडीजी (लखनऊ जोन) सत्य नारायण साबत ने बताया कि बाराबंकी में रामसनेही घाट के पास बीती देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी । लगभग 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं, 19 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । पुलिस के अनुसार, अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर रात करीब एक बजे बस खराब हो गई थी । तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे । इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई ।
हरियाणा से बिहार जा रही थी बस:-
बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रामसनेही घाट क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई । एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे । इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।