भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
कानपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों पूरे प्रदेश में दवाओं और चिकित्सीय उपकरणों की कालाबाजारी जोरों पर है। प्रदेश भर में ऐसे कालाबाजारी करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कानपुर महानगर में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना एम.आर.पी. की चाइनीज ऑक्सीमीटर को महंगे दामों में बेचने वाले आरोपी राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी आलोक तिवारी और थाना कलक्टर गंज की संयुक्त टीम ने रेड डालकर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुरानी दालमंडी, कैनाल रोड, थाना कलक्टर गंज पर स्थित वी.आई.पी. मेडिकल एंड सर्जिकल दुकान पर की गई। बता दें कि इस दुकान पर 500 रुपये खरीद का चाइनीज ऑक्सीमीटर को 1200 से 1400 रुपये में और ACCUSURE का oximeter, जिसका खरीद दाम 1200 रुपये है, उसे 2400 रुपये में बेचा जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 37 ऑक्सीमीटर जब्त किए हैं। अभियुक्त के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गयी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुशील सचान, मृत्युंजय कुमार, संजीव कश्यप और देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।