असीम अरुण बने कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर !

भण्डाफोर ब्यूरो-
कानपुर से राहुल कुमार की रिपोर्ट-

कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस असीम अरुण ने शुक्रवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह संयोग है कि वर्ष 1991 में उनके पिता आईपीएस दिवंगत श्रीराम अरुण कानपुर जोन के आईजी पद पर तैनात रह चुके हैं।


पिता पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कानपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू करने की घोषणा की। शुक्रवार को अफसरों को तैनाती भी दे दी इसके बाद देर शाम 7:45 बजे आईपीएस असीम अरुण पुलिस लाइन पहुंचे। सभी अफसरों की मौजूदगी में उन्होंने चार्ज संभाला। मौजूद अफसरों को कमिश्नरी के बारे में जानकारी भी दी पुलिस कमिश्नरी में एक एडीजी, दो डीआईजी, 6एसपी, नौ एएसपी, और 20 डीएसपी रैंक के अफसर तैनात होंगे ।
कानपुर पुलिस कमिश्नरी को 3 जोन में बांटा गया है पूर्वी जोन दक्षिणी जोन और पश्चिमी जोन ।इस मौके पर एडीजी भानु भास्कर, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, डीआईजी प्रीतिंदर सिंह व अन्य अफसर मौजूद रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *