शासन के निर्देश पर नहीं अमल कर रहा प्रशासन!
भण्डाफोर की ग्राउंड रिपोर्ट-
प्रेम सैनी के साथ प्रमोद पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । बाढ़ सुरक्षा हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में खर्च हुए 4217. 91 लाख,ड्रेनेज खंड में 1882.02 लाख की लागत से छह व आई सीः डी की हैं पांच परियोजना।
भण्डाफोर ने अपनी पड़ताल से किया सिंचाई विभाग ड्रेनेज खंड सिद्धार्थनगर के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत कराए गए कार्यों में गड़बड़ी का भण्डाफोर, कराये गए कार्य के बोर्ड में कार्य के आरम्भ व कार्य के समाप्ति में है – गड़बड़झाला?
सिंचाई विभाग ड्रेनेज खंड सिद्धार्थनगर द्वारा कटान के रोकने की व्यवस्था हो रही है नकाम, लगातार हो रहे हैं कटान।
बूढ़ी राप्ती की बाढ़ विभीषिका पर भाजपा के स्थानीय युवा नेता विजय सिंह चौधरी ने खोली शासन- प्रशासन की निष्क्रियता।
*भण्डाफोर को दिए गए साक्षात्कार में माना शासन के निर्देश पर पूरी तरह अमल नहीं कर रहा है प्रशासन। स्थानीय विधायक चौधरी अमर सिंह के नहीं पहुंच पाने के पीछे विधानसभा सत्र के चलने का बताया कारण।