भन्डाफोर ब्यूरो –
शोहरतगढ सिद्धार्थनगर से राजेश चौधरी की रिपोर्ट –
- पल्टादेवी से मुण्डन कराकर वापस लौट रही थी दो ट्रैक्टर-ट्राली। आगे की ट्रैक्टर-ट्राली पल्टी, ट्राली में सवार लोग हुए घायल ।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ तथा डॉo सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छतहरी व नकथर के बीच पल्टादेवी से मुण्डन कराकर दो ट्रैक्टर-ट्राली में से एक ट्राली पलट गई, जिससे उस ट्राली में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुण्डन कराकर लौटने वाले लोग जम्हिरिया तथा हड़ाहवा गांव के थे। घटना की सूचना मिलते ही एस.ओ. एवं सी.ओ . शोहरतगढ , एडिशनल एसपी सिद्धार्थनगर घटनास्थल पर पहुंच गए। तहसीलदार शोहरतगढ़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया ।
भण्डाफोर को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पल्टी हुई ट्राली-ट्रैक्टर को बाबू राम नाम का व्यक्ति चला रहा था, जिसे नशे में धुत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या व नाम इस प्रकार से है। सविता पुत्री गंगाराम, नीरज पुत्र रामफल, दीपू पुत्र अमरेश, शिवा पुत्र चंद्रिका, सुनील पुत्र राकेश, विशाल पुत्र बाबूलाल, फूलमती पुत्र चीनबूधर, मीना पुत्री मंगल प्रसाद, नैनमती पुत्री रामभान, कमलावती पुत्री राम सुभाग, बिन्द पुत्री बाबूलाल, चिंकू देवी पत्नी स्व क्षैबर, कमलावती पत्नी अमरीश चौधरी । ये सभी लोग जम्हिरिया हड़ाहवा तथा सिरसिया गांव के निवासी हैं।