भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
●राष्ट्रपति को बंद चीनी मिल चालू कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने लिखा पत्र ।
●भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल महासचिव शिवलाल सिंह ने राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र के जरिए घाटमपुर की बंद चीनी मिल को चालू कराने की मांग की है. मंडल महासचिव शिवलाल सिंह ने बताया की राष्ट्रपति के गृह जनपद कानपुर नगर के विकासखंड घाटमपुर के ग्राम रामसारी में वर्ष 1987 में चीनी मिल स्थापित की गई थी. चीनी मिल स्थापित होने से क्षेत्र के जनपद कानपुर नगर ,कानपुर देहात ,फतेहपुर में किसान भाइयों ने बहुत मात्रा में गन्ने की खेती का उत्पादन करने लगे. किसानों ने गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन किया और घाटमपुर गन्ना उत्पादक के क्षेत्र जाना माना नाम हो गया. परंतु विभाग की उदासीनता के कारण 2009- 10 में मिल को बंद करते हुए बेच दिया गया. चीनीमिल में करीब 450 एकड़ भूमि है मिल बंद होने के कारण किसान लगातार गरीबी की और यहां तक की खेती से विमुख और अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में भटकने को मजबूर हो गया. भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसानों की ओर से ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से निवेदन किया है. चीनी मिलको पुनः स्थापित करें जिससे ।