भण्डाफोर ब्यूरो –
(शोहरतगढ सिद्धार्थनगर से राजेश चौधरी की रिपोर्ट-)
- शोहरतगढ ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा N.R.L.M.शोहरतगढ सिद्धार्थनगर में किया गया पशुपालन का आयोजन।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश) द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत पशुपालन विभाग के अभिसरण द्वारा दो दिवसीय समुह सदस्यों का भैंस पालन प्रशिक्षण आज दिनांक 15/03/2021 को आरंभ हुआ जिसमें डॉ V.K. राव उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ब्लाक मिशन प्रबंधक शिव प्रसाद यादव, महेंद्र चौधरी,DEO विनीत चौधरी, दीपक कुमार आदि लोगों के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में समुह की महिलाओं ने भैंस पशुपालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समूह के महिलाओं ने प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।