क्या डब्लू उर्फ गणेश मिश्रा के मौत के राज़ का नहीं हो सकेगा खुलासा ?

बी.पाल भारती
भण्डाफोर ब्यूरो –

  • डब्लू मिश्रा को लेकर और भी कहानियाँ लोगों के बीच चर्चा में हैं।
    मसलन-
  • क्या वह शराब ड्रिंकर होने के साथ-साथ स्मैक के सेवन का भी आदी था ?
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में मधु के आवास में डब्लू के साथी वे कौन-कौन लोग थे जिनका वहाँ आना जाना था ?
    संभव है विवेचना में लगी पुलिस को मृतक डब्लू की मोबाइल से उनके साथियों का सुराग मिले। मोबाइल के कॉल डिटेल्स से मामले के राज़ का खुलासा करने में संभवतः पुलिस के हाथ सफलता लगे।
  • पुलिस को मधु-डब्लू के साथ-साथ डब्लू के साथियों के बारे में मधु से जानकारी लेनी चाहिए। ऐसा हो नही सकता कि मधु के आवास पर डब्लू से जो लोग मिलने आया करते थे, उन्हें मधु जानती न हो। मधु के द्वारा दी गयी जानकारी से पुलिस को इस बात की सफलता मिलने में सहायता मिल सकती है कि डब्लू उर्फ गणेश मिश्रा की मौत स्वाभाविक थी या अस्वाभाविक थी !
  • कहीं डब्लू की मौत में कथित रूप से डबल संबंधों के आ जाने का कारण तो नही ?
    फरवरी माह के 21 तारीख़ को जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड गर्ल मधु समीदा के आवास के बेडरूम में उसके ड्राइवर कम सुभचिंतक अधिक डब्लू उर्फ गणेश मिश्रा की पायी गयी लाश का रहस्य आज भी उसी तरह से बना हुआ है कि वह मौत स्वाभाविक थी या अस्वाभाविक ?

मौत की इस कहानी के पीछे छिड़ी जनचर्चा से निकल रहे कहानी तो इतनी सुनने में आ रही है कि यदि उन्हें कहने लगें तो कहना ही दूभर पड़ जायेगा। बहरहाल- मूल कहानी कुछ इस तरह से बनती है, डब्लू उर्फ गणेश मिश्रा बेशक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में विगत कई वर्षों से सेवारत रही बहुचर्चित वार्ड गर्ल मधु समीदा के साथ रहता रहा हो, किन्तु वह एक शादी-शुदा इंसान था। उसके पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसके बच्चे भी हैं। जनपद बस्ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दुबौलिया निवासी डब्लू जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र के लिए कोई नया नही था। लोगों के बीच उसकी अच्छी जान- पहचान थी।

भण्डाफोर को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपा नेता वीरेंद्र तिवारी के संपर्क में वह वर्षों पूर्व आया और उससे उनके ऐसे प्रगाढ़ संबंध बने की उनका पारिवारिक संबंध बन गया। वीरेंद्र तिवारी जी के बदौलत डब्लू के संबंध वार्ड गर्ल मधु से बने ऐसा जानकार सूत्रों का दावा है। जानकारों का दावा तो यह भी है कि मधु अपने कार की ड्राइवरी का वेतन डब्लू को दस हज़ार रुपये प्रति माह दिया करती रही। मधु ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में इस बात की जानकारी भी दी है। बयान का वीडियो क्लिप भण्डाफोर के पास सुरक्षित है।जिसे भण्डाफोर के अंडरकवर रिपोर्ट ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान शूट किया।

फिलहाल प्रकरण से जुड़ी कहानी की बात करें- बकौल वीरेंद्र तिवारी- “डब्लू को हमने कई बार डाँटा और समझाया था नशे की बात को लेकर।” ऐसा तिवारी जी ने डब्लू के भाई और भाभी से तब कहा, जब सपा कार्यालय शोहरतगढ़ में डब्लू की लाश मिलने के दिन उनसे मिलने आए थे। कहते हैं नशा इंसान को जहाँ नही पहुचना होता है, वहां भी पहुंचा देता है। डब्लू के परिजन आज उसकी मौत पर कुछ कह सकने के स्थित में नही दिखाई दिए लगते हैं। चर्चा ऐसी भी है कि डब्लू की पत्नी इस रिपोर्ट के तैयार किये जाने से एक दिन पूर्व शोहरतगढ़ आयी थी। जानकार लोग तो यहां तक कहते हैं कि वह पुलिस से भी मिली थी बहरहाल इस दावे में कितना दम है भण्डाफोर के पास इसकी प्रमाणिक्ता नही है, संभव है वह अपने पति की मौत के बारे में लोगो से मिलकर जानने समझने आयी हो, मृतक की वह बीवी है उसे जानने समझने का पूरा अधिकार है किंतु लाश मिलने के दिन शोहरतगढ़ में आये मृतक के परिजन (भैया और भाभी) डब्लू की हुई मौत को लेकर कुछ ज्यादे एक्टिव नही दिखे। उनके द्वारा पोस्टमार्टम न किया जाए इस बात का पुलिस से किया गया हल्का विरोध भी लोगो की समझ से परे था, वे लोग मीडिया को मृतक के परिवार के बारे में जानकारी देने तक से कतराते रहे। इसके पीछे कारण क्या था यह तो वही लोग जाने। जहाँ तक पुलिस की बात है वह अपनी विवेचना में लगी है, लोगो को (जिसमे मृतक के परिजन भी आते हैं)पुलिस के द्वारा डब्लू की हुई मौत से संबंधित खुलासे किए जाने का इंतज़ार है। तब तक, जब तक कि पुलिस मामले का खुलासा नही कर देती लोगो को यह जानने का इंतज़ार रहेगा ही कि वार्ड गर्ल मधु समीदा के आवास की बैडरूम में हुई उसके ड्राइवर की मौत स्वाभाविक थी या अस्वाभाविक ?
इस रिपोर्ट के साथ भण्डाफोर की वह ऑडियो क्लिप भण्डाफोर के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है जिसमे मधु ने पुलिस को मृतक डब्लू की दस हज़ार रुपये ड्राइवरी का वेतन देने की बात कही है। https://www.youtube.com/watch?v=-ONI-u4nCLk&feature=youtu.be

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *