पड़ताल भण्डाफोर की-
पवन पटेल के साथ प्रेम सैनी की ग्राँउण्ड रिपोर्ट-
जनपद सिद्धार्थनगर के सरकारी महकमे मेंअटैच वाहनों के खेल का RTI से हुआ खुलासा?
RTI एक्टिविस्ट रमेश चंद के द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर से मांगी गई जन सूचना से पकड़ में आई इस बात की जानकारी कि वाहन संख्या यूपी 53 डी0 क्यू0-3807 के मासिक किराए का भुगतान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत किया जाता है। उक्त वाहन का उपयोग स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उसी प्रश्नगत वाहन संख्या पर CDO लिखा पाया गया, बकौल रमेश चंद “जिसका उपयोग मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा किया जाता है।”
आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश चंद्र शुक्ल की माने तो जनपद सिद्धार्थनगर में सरकारी महकमे में अटैच वाहनों के उपयोग की भरमार है, जिसमें गड़बड़ झाले के होने की अधिक संभावना लगती है ।
यहां यह प्रश्न निहायत ही गौरतलब है जन सूचना अधिकार अधिनियम से प्राप्त सूचना प्रश्न गत वाहन का जहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना से जुड़े अधिकारियों के द्वारा उपयोग किए जाने की बात का उल्लेख मिलता है, वही उसी वाहन संख्या के वाहन का उपयोग कथित तौर पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाता है तो सरकारी महकमे के द्वारा सरकारी महकमे में अटैच वाहनों के उपयोग में गड़बड़ झाले के खेल की संभावना और बढ़ जाती है।
जरूरत इस बात की है, कि सरकारी महकमे में अटैच वाहनों के उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की सूची से सघन जांच कराए जाने की, जिसके पश्चात प्रश्नगत गड़बड़ झाले का खुलासा हो सकता है।