भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-
सिद्धार्थनगर । 10 अक्टूबर 2020 शासन के निर्देषानुसार जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। समाधान दिवस कार्यक्रम में स्थानीय गरीब, असहाय जनता, को राजस्व एवं थाने से सम्बन्धित वादों का त्वरित न्याय दिलायें जाने के लिए समाधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा आज समाधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर थाना सिद्धार्थनगऱ में जनता की समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर आये हुए लोगो के प्रार्थना-पत्रों को देखकर सम्बन्धित को उसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लेखपाल उपस्थिति, भूमि विवाद रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। थाना समाधान दिवस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त एस0ओ0 सिद्धार्थनगर राजेन्द्र बहादुर सिंह, तथा थाना सिद्धार्थ नगर के अन्तर्गत लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।