कुछ याद उनकी भी करलो जो लौट के घर ना आये !
भण्डाफोर की भावभीनी प्रस्तुति-
(प्रस्तुतिकरण भण्डाफोर टीम की)
*सुभाष गुप्ता की शव यात्रा में उमड़ा विशाल जनसमुदाय ।
*सुभाष गुप्ता अमर रहे के गगनभेदी नारों से आंदोलित शव यात्रा में शामिल हुआ विशाल जनसमुदाय ।
उनके स्वस्थ्य होकर वापस आने की उम्मीदें तो बहुतों की थी, लेकिन क्रूर नियति ने लोगो के उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया ।
वे गए थे स्वस्थ स्थित में , लेकिन वापस आया तो उनका पार्थिव शरीर । जो जाने कितनों को रुला गया। अपने परिवार व उन्हें जिनका उन्होंने नेतृत्व किया था, उन्हें सक्ते की हालत में छोड़कर जाने वाले सुभाष गुप्ता का कद तो बौने का सा था,किन्तु आशायें आसमान छूती थी ।
एक माध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए सुभाष गुप्ता ने अपने कृतित्त्व के बल पर जो संघर्ष किया, उसके बूते पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बे से अपना कद इस हद तक बढ़ाया कि हिन्दू युवा वाहिनी के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में आये, और न सिर्फ एक हिन्दूवादी बिचारधारा के युवा नेता के रूप में विख्यात हुए, बल्कि उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबिता कसौधन को सेवा भाव के बदौलत तीन बार नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्षा के रूप में निर्वाचित कराया ।
कुछ भी हो उनका बिपक्ष भी उनके ब्यक्तित्व का अनेकों बार यह कह कर लोहा मान चुका हैं कि ‘ कुछ भी हो जीती सुभषवा ।’ आज ,तब जबकि लोगों के बीच सुभाष गुप्ता नही हैं, उनके शुभ चिन्तकों को उनके न रहने की रिक्तता साल ही रही है। उनके बिपक्ष को भी अखर महसूस हो रहा है। भण्डाफोर की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि है।
भण्डाफोर टीम के द्वारा सुभाष गुप्ता के शव यात्रा में सहभागी हुये जान समुदाय की खास पड़ताल कुछ इस तरह से है ।
शव यात्रा के दौरान लोग सुभाष गुप्ता अमर रहें आदि नारे लगाते रहे। अंतिम संस्कार में जाति,धर्म,पार्टी से ऊपर उठकर तमाम पार्टियों के नेता व जनप्रतिनिधि राजनेता और आम जन शमिल हुए।
अंतिम संस्कार में डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल,विधायक चौधरी अमर सिंह,सदर विधायक श्याम धनी राही,विधायक राघवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील अहमद सिद्दीकी,सर्जन डॉ० मोहम्मद सरफराज अंसारी ,नवाबखान,अल्ताफ हुसैन , शहज़ाद सिद्दीकी ,
प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष जफर आलम , प्रधान बसाहिया राजेन्द्र यादव , प्रधान गनेशपुर अबूबकर , पप्पू प्रधान , मल्हू प्रधान , राजकपूर , उमाशंकर , महेन्दर यादव , संतोष पासवान , इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , इंद्रेश चौरसिया , रामपाल सिंह , रविंदर वर्मा सभासद नियाज़ अहमद , रवि अग्रवाल , मनोज गुप्ता , बाबूजी अंसारी , अफसर अंसारी ,
अवधेश आर्या , राजकुमार गुप्ता , ब स पा नेता राम मिलान भारती , समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष संजीव कुमार जैसवाल , बढ़नी चेयरमैन निसार अहमद बागी , स्यामदेव यादव , राजन गुप्ता , पूर्व नौसेना अधिकारी गोपाल प्रसाद , वकील खान , हरि नारायण , यादव , रामू यादव सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।नपं अध्यक्ष के आवास पर सुभाष गुप्ता का शव पहुंचने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडिशनल एसपी मायाराम वर्मा , सी ओ व एस सो शोहरतगढ़ भी मौजूद रहे।