भण्डाफोर ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट-
खुनुवा, सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा के खुनुवा बॉर्डर पर मानव सेवा संस्थान एव एस एस बी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को एक नेपाली युवती को मानव तस्कर के चंगुल से बचने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवती एक युवक के साथ नेपाल से भारत मे प्रवेश की जैसे ही वो भारतीय सीमा में आये सन्देह होने पर युवक और युवती को रोक कर अलग अलग जानकारी ली गई।
लेकिन गन्तव्य स्थान की जानकारी न होने पर मानव तस्करी का मामला प्रतीत होने पर युवक औऱ युवती को अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। युवती को तस्कर के चँगुल से बचाने में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक व्येत्सु लासुह, ए एच टी यू के कुल्वन्त सिंह, सूर्यमणि यादव, इप्ली सुजाता, संस्थान के प्रमोद कुमार चौधरी, सोनम मोदनवाल आदि शामिल रहे।