भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-
आज ग्राम पंचायत गोलौरा मुस्तकहम में तहसीलदार शोहरतगढ राजेश अग्रवाल ने अपने राजस्व टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल आयुषी यादव व अनुरूद्ध कुमार रहें। मृतक मोहम्मद हूसैन व रजिउल्ला के घर पहुंचे। दिनांक 5 अक्टूबर को दिन में 12 बजे मोटर साइकिल व पीकप की टक्कर से दो नवयुवक जान से हाथ दो बैठे थे। व तीसरे युवक का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मौके पर उपस्थित मृतक रजिउल्ला उम्र – 19 साल के बाबा रोते हुए तहसीलदार शोहरतगढ को बताया की मेरा बेटा हबब्बीबुल्ला भी 19 साल पहले मुझे छोडकर चला गया। और मेरा नाती रजिउल्ला भी अल्ला को प्यारा हो गया। घर की आर्थिक स्थिति काफ़ी दैनीय हैं। दूसरे मृतक मोहम्मद हूसैन के पिता मजहर अली ने बताया कि उनका भी पुत्र मोहम्मद हूसैन भी उम्र – 22 अपने दोस्त के साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। उसकी भी आर्थिक स्थिति काफ़ी दैनीय है। इसी क्रम में तहसीलदार शोहरतगढ ने दोनों मृतक परिवारों की दैनीय स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय लेखक आयुषी यादव को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों से आवश्यक अभिलेख लेकर नियमानुसार माननीय मुख्यमंत्री कल्याण योजना से पत्रावली तैयार करें। जिससे पीड़ित परिवार को पांच- पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। इस दौरान तहसीलदार ने मीडिया शोहरतगढ को बताया की सडक दुर्घटना से काफ़ी चिन्तित है। उन्होंने बताया की पूरे जनपद में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना शोहरतगढ में हुई है। इस संबंध में उन्होंने बताया की जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय व आरटीओ महोदय से शीर्घ ही वार्ता करके सड़क यातायात कानून व सावधानियां विषय पर वृहद जागरूकता सेमिनार आयोजित करेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय,शिवशक्ति शर्मा,क्षेत्रीय लेखपाल आयुषी यादव, अनुरूद्ध कुमार आदि लोग मौजूद रहें।