भण्डाफोड़ समाचार-
प्रेम सैनी की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेला- धनुष यज्ञ मेला समिति अहिरौला के द्वारा आयोजित- जिसके संस्थापक स्वर्गीय रामचंद्र चौधरी व सह संस्थापक स्वर्गीय श्री मंथू प्रसाद व परमात्मा प्रसाद रहे ।
50 वर्षीय प्राचीन अहिरौला का धनुष यज्ञ मेला जो कि 3 दिवसीय होता है ।बीती रात प्रथम दिवस में भगवान विष्णु की विशाल झांकी से लेकर रावण द्वारा किए गए अत्याचार तक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया गया । ज्ञातव्य हो अहिरौला धनुष यज्ञ मेला में धनुष यज्ञ कार्यक्रम को गांव के ही कलाकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष मंचन किया जाता है।
आज दिनांक 7/ 12 /2021 को राम जन्म से ताड़का वध व अहिल्या उद्धार तक ग्राम अहिरौला के ग्रामीण कलाकारों के द्वारा मंचन किया जाना है। अहिरौला का प्रसिद्ध प्राचीन धनुष यज्ञ मेला आज से 50 वर्ष पूर्व से आयोजित किया जाता रहा इस वर्ष 51वां वर्ष सफलतापूर्वक मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष मेले का आयोजन समिति में सहभागिता निभाने वाले लोगो का नाम इस तरह से है- प्रेमचंद पासवान ,रामजी मिश्रा, बृजभान आर्य ,सचिन सैनी, सुनील केसी , राम मनोहर चौधरी व आयोजन समिति के संरक्षक- श्यामसुंदर चौधरी, सक्रिय रूप से सहयोगी भूमिका में श्री श्याम प्रकाश, ग्राम प्रधान- लाल सिंह उर्फ भोला चौधरी, पूर्व प्रधान अनिल पासवान, व देव नारायण यादव, समाजसेवी- विजय सिंह चौधरी, व गांव के ढेर सारे उत्साही वृद्ध/ नवयुवक जन व समस्त ग्रामवासीगण।