भण्डाफोर ब्यूरो-
(वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम से दुर्गेश गुप्ता की ग्राउण्ड रिपोर्ट )
- इण्डो-नेपाल क्रिकेट के ग्यारह दिवसीय खेल वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर में हुआ आज संपन्न !
- फाइनल में खेली गोरखपुर व मथुरा की टीम । यूoसीoपीoएलo मथुरा की टीम ने गोरखपुर डीoएo स्पोर्ट टीम से जीती बाजी ।
- मुख्य अतिथि रहे डीoएमओ सिद्धार्थनगर । खेल के आरम्भ में पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष ।
- विजेता टीम को मिला ट्राफी सहित 100000 रूपये का पुरस्कार । उप विजेता टीम ने पायी ट्राफी सहित 51000 रुपये का पुरस्कार।
- मैन ऑफ द सीरीज संदीप कुमार को मिली बजाज प्लेटिना बाइक ।
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर । इण्डो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे वर्ष का फाइनल मैच आज जनपद सिद्धार्थनगर के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ में गोरखपुर व मथुरा की टीमों के बीच खेला गया । ग्यारह दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर दीपक मीणा तथा विशिष्ट अतिथि उपजिला अधिकारी शोहरतगढ़ शिव मूर्ति सिंह रहे। खेल के आरम्भ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोविंद माधव पहुंचे । मुख्य अतिथि के प्ले-ग्राउण्ड में पहुंचने पर इण्डो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष उमेश सिंह ने अपने टूर्नामेंट के सहयोगियों के साथ उनकी अगवानी कर उनका स्वागत किया।
फाइनल मैच में विजेता मथुरा की टीम यूoसीoपीoएलo रही । उपविजेता टीम गोरखपुर की डीoएo स्पोर्ट्स रही । मैन ऑफ द सीरीज संदीप कुमार रहे । उन्हें क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से पुरस्कार में एक बाइक बजाज प्लेटिना मिली । विजेता टीम को ट्राफी सहित 100000 रुपये का पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्राफी सहित 51000रुपये का पुरस्कार मिला ।
अपने आरम्भ के वर्ष से लेकर तीसरे वर्ष का खेल संपन्न करा लेने वाली इण्डो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट तीसरे वर्ष में भी पूर्णत: सफलतमरूप से खेल के आयोजन को संपन्न करा ले जाने में सफलता पायी । ज्ञातव्य हो न सिर्फ जनपद सिद्धार्थ नगर, बल्कि बस्ती मण्डल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल का आयोजन करने वाली मात्र एक टूनामेंट ऐसी है जो चंद वर्षों में ही अपने उत्कृष्ट आयोजन के बदौलत दिन-ब-दिन समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में चर्चित होती जा रही है ।
*मुख्य अतिथि ने कराया खेल प्रेमियों को इंतज़ार!
आधे घण्टे तक रुका रहा खेल!
दूसरी टीम के खेलने के दौरान खेल के मध्य में पहुँचे डी0 एम0 साहब!
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डी.ए. स्पोर्ट्स गोरखपुर व यू.सी.पी.एल. मथुरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मथुरा की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी डी.ए. स्पोर्ट्स गोरखपुर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 130 रन बनाये और अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम मथुरा को 131 रनों के लक्ष्य दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे नितिन कुमार ने 26 बाल पर 28 रन, अंकुर लोकमानी 8 बाल पर 7 रन, रजत नरवाल 16 बाल पर 9 रन, दिव्य प्रकाश 17 बाल पर 28 रन, अमित सिंह 7 बाल पर 5 रन, राहुल सिंह 5 बाल पर 3 रन, पंकज शुक्ला 16 बाल पर 19 रन राहुल जॉनसन 20 बाल पर 9 रन प्रिंस शाही (नाबाद) 3 बाल पर 7 रन बनाये, जिसमें शिवम दीक्षित 2 बाल खेलकर अपना खाता भी नही खोल पाये। साथ ही टीम को 19 रन अतिरिक्त भी मिले यानी 130 रन बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को 131 रनों के लक्ष्य दिया।
जवाब में उतरी यू.सी.पी.एल. मथुरा के खिलाड़ियों ने धुँवाधार पारी खेलते हुए मात्र 14.2 ओबर में 4 विकेट गवांकर 133 रन बनाते हुए गोरखपुर को चित कर दिया। विकेट कीपर विपिन कुमार ने 2 छक्का व 4 चौका की मदद से 11 बाल पर 27 रन, अनिल सरोज ने 2 छक्का व 11 चौका की मदद से 39 बाल पर 61 रन, संदीप कुमार ने 1 छक्का व 1 चौका की मदद से 16 बाल पर 16 रन, सुदर्शन कुमार ने 7 बाल पर 7 रन, लव चौधरी ने 1 छक्का व 3 चौका की मदद से 12 बाल पर 21 रन बनाए। शुरुआत से ही मथुरा की टीम गोरखपुर पर भारी पड़ रही थी और अंत तक अपना दबदबा कायम रखा।
क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अनिल सरोज को मैन ऑफ द मैच, भास्कर त्रिपाठी को बेस्ट बैट्स मैन, मिलन यादव को बेस्ट बॉलर, विपिन कुमार को वेस्ट फील्डर, हर्ष उपाध्याय को अमेजिंग प्लेयर, आदर्श उपाध्याय को बेस्ट विकेट कीपर, विपिन कुमार (मथुरा) को बेस्ट फील्डर, प्रिंस शाही (गोरखपुर) को बेस्ट कैच सम्मान से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ सीरीज संदीप कुमार (मथुरा) रहे।
साथ ही अम्पायर हिमांशु विश्वकर्मा, अमित सिंह, ऑनलाइन स्कोरर चंदन दूबे, ऑफलाइन स्कोरर विशाल मौर्य,कमेंटेटर अमित पांडेय, अब्दुल लतीफ, मृत्युंजय को भी पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिला प्लेयर रिद्धि सिंह, मणिकांत व यशस्वी सिंह को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी रही मथुरा की टीम को अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह द्वारा 1 लाख रुपये, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी द्वारा गोरखपुर की उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये तथा बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी द्वारा मैन ऑफ सीरीज रहे संदीप कुमार (मथुरा) को बजाज की प्लेटिना बाइक दिया गया। कौशल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संजय कौशल द्वारा प्रत्येक मैच में चांदी का सिक्का टॉस के लिए दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंंह, रवि अग्रवाल, श्याम सुंदर चौधरी, साझिल चौधरी, कोच विवेक मणि त्रिपाठी, कमेंटेटर अमित पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, विपिन मणि त्रिपाठी, दिनेश दूूूबेेेे, सुनील गुप्ता, अंबिका त्रिपााठी उर्फ बजाज बाबा, नीलू रुंगटा, विशाल मौर्य, चन्दन पाण्डेय, शहज़ाद सिद्दीकी, हर्षित मौर्य, राजीव मिश्रा, एल.आई.ओ. विनोद कुमार राय शिवरतन कन्नौजिया, बेचन प्रधान, सोनू निगम उर्फ पहलवान के साथ हजारों क्रिकेट प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे।