भण्डाफोर ब्यूरो-
(जनपद सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम टिकर से पवन पटेल के साथ जय प्रकाश चौधरी की ग्राउंड रिपोर्ट)
फसल जलने से कितना नुक्सान हुआ ,राजस्व विभाग के द्वारा आकलन किया जाना शेष। आग लगने की घटना डंठल जलाये जाने की बात की जा रही है ।
जनपद सिद्धार्थनगर के हैं ढबरुआ थाना क्षेत्र के खैरी उर्फ शीतल प्रसाद ग्राम क्षेत्र के बूढ़ी राप्ती नदी के उस पार से आग लगने की प्राप्त हो रही है ।
जानकारी ,देखते-देखते बूढ़ी राप्ती नदी पार कर टीकर गांव की सिवान में पहुंच चुकी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसको बुझाने में दमकल विभाग की दो गाड़ी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लाख कोशिश के बावजूद भी ग्रामिणो के द्वारा आग पर नहीं पाया जा सका था काबु।
भण्डाफोर की कैमरे में कैद हुआ किसानों का जला खेत ,रोते बिलखते हुए लोग जिनकी फसल जलकर खाक हो गई।
जिम्मेदार प्रशासन आखिरकार समय रहते लोगों द्वारा डंठल जलाने के प्रतिबंध पर नहीं हो रहा है शक्त।
चंद दिनों पहले ही डंठल जलाने पर प्रतिबंध की बात पर प्रशासन को अमल करने को चेताया था, किंतु प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। आग जनी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।