भण्डाफोड़ ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । नगर पंचायत शोहरतगढ़ के शिव बाबा सरोवर से मिली युवती की तैरती लाश, परिस्थितियां संदिग्ध?
*कयास के मुताबिक मौत बीती रात में ही हुई होगी। रात को आखिर वहां क्या करने गई होगी मृतका?
*समाचार के संकलन तक नहीं हो पायी थी मृतका की शिनाख्त, पुलिस तफ्तीश में जुटी।
*घटना स्थल के इर्द-गिर्द व सरोवर में मृतका के जूती व चप्पल का नहीं मिलना व उसके पैर में न होना रहस्य का कारण ?
क्या मृतका नंगे पांव कथित रूप से रात में शिव बाबा सरोवर तक गई थी, कारण समझ से परे।
*विगत 2 महीनों से जारी है शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लाशों का मिलना!