भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़। थाना परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व पर किसी भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं की जाएगी।पर्व में दर्शन व पूजा के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। पर्व में गर्भवती महिलाओं को भीड़ से दूर रखें।उन्होंने कहा कि
जिले में कोरोना जे 40 मौतें हो चुकी हैं।जिसे एक बार कोरोना हो चुकी है उसे दूसरी बार भी हो सकती है इसलिए जबतक कोरोना का इलाज नहीं आ जाता गगर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।पर्व के दौरान पांडालों में फिल्मी गाने न बजाएं और नशा का प्रयोग कर पर्व के दौरान लोग न घूमें।लोग
अपने बच्चों को समझाकर रखें।उन्होंने कहा कि
बिना परमिशन के न तो पांडाल बनेंगे और न ही मूर्तियां स्थापित होंगी।पांडाल के जिम्मेदार पांडाल का परमिशन उपजिलाधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि नवम्बर, दिसम्बर के महीने में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ सकता है। लोग स्वंय व अपने परिवार को सावधानी बरतते हुए बचा सकते हैं।
एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि आगामी पर्व दुर्गापूजा पूर्व के पर्वों से हटकर मनाया जाना है क्योंकि वर्तमान समय कोरोना काल है जिसमें पर्व भी मनाना है और कोरोना से बचाव भी करना है।इसलिए क्षेत्र के सभी पांडालों पर सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।गगर्भवती महिलाओं को भीड़भाड़ क्षेत्र से दूर रखें जिससे उन्हें कोरोना का प्रकोप से बचाया जा सके। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता ने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से लोग पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। अतिसंवदेनशील व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पौनी नजर रहेगी।ऐसे में माहौल को बिगाडने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने बताया कि कस्बे में 55 मूर्तियां व पांडाल बनाये जाते रहे हैं।इसके अलावा कोई नई जगह मूर्ति नही स्थापित की जाएगी।इस दौरान
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष राम आशीष यादव,सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्रेश चौरसिया, समाज सेवी अभय प्रताप सिंह, हियुवा जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह,सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,सभासद मनोज गुप्ता,अफसर अंसारी, नियाज अहमद,सभासद प्रतिनिधि अवधेश आर्या,अलताफ हुसैन, शिवचंद्र भारती,राजेश कुमार आर्या आदि लोग मौजूद रहे।