भण्डाफोर ब्यूरो-
शशि यादव की रिपोर्ट-
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़, बर्डपुर , उसका , बांसी , लोटन एवं शोहरतगढ़ आदि ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों , शिक्षामित्रों , अनुदेशकों व रसोइयों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में 11 बजे से 2:30 बजे तक धरना दिया गया।
बीआरसी शोहरतगढ़ में धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों , रसोइयों व अनुदेशकों आदि की जायज मांगों की लड़ाई मांगों के पूरा न होने तक जारी रहेगी ।
कहा कि सरकार जब तक पुरानी पेंशन बहाली से लेकर संघ द्वारा प्रस्तावित सभी मांगो को पूरा नहीं कर देगी तब संगठन लड़ाई जारी रखेगा। महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी ने शिक्षकों के सामने मांग पत्र में शामिल पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने, कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश, एवं द्वितीय शनिवार को अवकाश को देने, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर व अन्य संसाधनों की उपलब्धता, शिक्षकों के अंतः जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण करने, संविलियन को निरस्त करने, शिक्षकों को पदोन्नति देने 17 140 व18 150 की विसंगति को दूर करने की मांग रखें ।
एआरपी मु्स्तन शेरुलाह ने शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाने, रसोइयों को स्थाई करते हुए प्रतिमाह 10,000 मानदेय देने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 10000 और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹15000 प्रतिमाह देने, परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 को वापस लेने, मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने तथा आश्रितों को टीईटी से मुक्त करने आदि सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र को शिक्षकों के समक्ष रखा और सभी ने मांग पत्र को पूरा करने के लिए लड़ाई में योगदान देने का समर्थन दिया।
धरना को कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलाकांत यादव, अरविंद चतुर्वेदी, पप्पू कुमार यादव,दधीचि कुमार, हरिश्चन्द्र , सुशील कुमार सिंह, सुजीत यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान ब्रह्म प्रकाश गौड़ , सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मोहम्मद नैय्यर, अनूप त्रिपाठी, अरविंद यादव , संतोष चौधरी, बाल चन्द, धीरेंद्र वर्मा, शरद कुमार पाठक ,नागेंद्र कुमार, अली हसन, त्रिपुरारी चंद्र, कौशल किशोर गुप्ता , घनश्याम शुक्ला, लाल बहादुर, सौरभ कुमार मिश्रा, चेतन मणि चौहान,, अंजली वर्मा, प्रीति मिश्रा ,बिंदु दूबे, प्रियंका, कुलदीप कुमार, दिशा मिश्रा, जग जहान सिंह, राहुल कुमार , पिंटू कुमार, अष्टभुजा, मोहम्मद आमिर, बजरंगी लाल, नरेंद्र त्रिपाठी, महेश कुमार त्रिपाठी ,जयप्रकाश यादव, सौरभ निगम, राकेश कुमार जायसवाल, प्रविन , राकेश नायक , पवन आदि शिक्षक समेत रसोईया लोग मौजूद रहे।