भण्डाफोर ब्यूरो-
पड़ताल भण्डाफोर की- (खुनुवा, शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से प्रमोद पटेल के साथ धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट-)
- जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विगत कई दिनों से रबी की फसलों में लगातार लग रही है आग, डण्ठल को जलाने पर नही है अंकुश, जिम्मेदार विभाग मौन।
किसानों के द्वारा डण्ठल जलाने की मिल रही है सूचना। जनपद के शोहरतगढ़ तहसील के खुनुवा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत बगौहा अटकोनिया के बीच उस जगह से आग लगने की हुई शुरुआत जहाँ गेहूँ काटा जा चुका था।
- आग के लगने के कारण का पता नही चल रहा, कयास इस बात की है कि गेहूँ के डण्ठल के जलाने को लेकर बेलवा-महदेवा व अटकोनिया में विगत दो दिनों के बीच आग लगी जिस पर काबू नही पाने के चलते रबी की फसलें जलकर ख़ाक हुई। अटकोनिया के पास लगी आग में पाँच से सात बीघा गेहूँ की फसल जलकर ख़ाक हुई।
- गाँव वाले आग बुझाने की जी तोड़ कोशिश में लगे, दमकल विभाग की गाड़ी पहुँचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
- डण्ठल जलाने पर क्यों नही लगा रहा है प्रतिबंध जिम्मेदार विभाग ? यदि प्रशासन सख्त नही हुआ तो फसलों में आग लगने की और भी घट सकती है घटनाएँ।