भण्डाफोर ब्यूरो-
प्रमोद पटेल रिपोर्ट-
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर । दिनांक 31-10-2020 को शोहरतगढ़ कस्बे के नगरपंचायत की कचड़े वाली गाड़ी में एक मरी हुई गाय को खुनुवा बाईपास रोड के पटरी पर कूड़ा करकट के जैसे फेक कर चले गए ।
*वहां से गुजरने वाला हर शक्श बदबू से है परेशान । योगी सरकार के जिम्मेदार अधिकारी एवं जिम्मेदार लोग मौन ।