भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़ /सिद्बार्थ नगर:- गांधी जयंती के अवसर पर अटेवा शोहरतगढ़ की ब्लॉक इकाई ने एनपीएस और निजीकरण के विरोध में संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।इस अवसर पर अटेवा की जिला संयोजिका सुश्री कल्पना जी ने बताया कि एनपीएस कर्मचारियों के लिए अभिशाप है इसे खत्म करके किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराया जाएगा जो कि हर कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ दधीचि कुमार ने बताया कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था ठीक उसी तरह अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आवाह्न पर हम सभी कर्मचारी आज संकल्प लेते हैं कि जब तक हम एनपीएस और निजी करण को भारत से खदेड़ नहीं देते हैं तब तक दम नहीं लेंगे।
इस अवसर पर NPSनिजीकरणभारतछोड़ो के नाम से ट्विटर अभियान भी चलाया गया इस अवसर पर मोहम्मद आमिर, सुनील कुमार सुमित कुमार ,मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव ,चंद्रप्रकाश, तुलसीराम, राकेश राज महेश नारायण अरुण कुमार, मनोज यादव ,विनोद कुमार,प्रमोद कुर्मी, प्रवीण यादव अमरेश मौजूद रहे।