भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । स्वच्छता का संदेश देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने खुद अपने हाथ में झाडू उठाकर साफ-सफाई की ताकी स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके। अब उनका क्या कहा जाये कि ग्राम प्रधान द्वारा बीस शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर, सिर्फ दीवार बनाकर छोड़ दिया गया। जिसमें कोई भी व्यक्ति शौचालय का इस्तेमाल ही नहीं कर सकता है। मामला सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तेनुवा बंजाराडीह के टोला महतिनिया का है। जहां के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए। मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा हैं, कि ग्राम तेनुवा बंजाराडीह में ग्राम प्रधान द्वारा लगभग बीस शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर सिर्फ दीवार बनाकर छोड़ दिया गया है। जिससे ग्राम का कोई भी व्यक्ति शौचालय नहीं इस्तेमाल कर सकता है। जिसके कारण लोग खुले में लोग शौच जाने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खुले में शौच जाने के कारण कई संक्रमण बीमारीयां गांव में फैल रही है। एंवम् गंदगी भी बढ रही है। दो वर्ष पूर्व ही गांव का ओडीएफ हो चुका है। लेकिन अभी भी शौचालय का कार्य अपूर्ण है। उन्होंने ग्राम प्रधान के कार्यो जांच की मांग की है। इस दौरान बेबी, किबाबुन्न निशा, नन्हें, आंसमा, सिताबा, अलीमुन्न निशा, जाकिरा खातून, सोमई, शकूरन निशा, तैसरून निशा, अहमद हुसैन, मालती देवी, आदि मौजूद रहें ।