भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-
तहसील सभागार में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कानून की जानकारी देते हुए कहा कि भ्रूण हत्या व बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून के प्रति जागरूक कर सभी नारी समाज का सम्मान की पहल बुद्धजीवियों को करना होगा। बेटियां घर की रोशनी होती हैं। बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए। सदस्य जिला पंचायत अजय सिंह ने कहा कि बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।सरकार बेटियों को बचाने और सुरक्षा के लिए संवेदनशील है। सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि बेटियों के अन्दर आत्म रक्षा के हुनर को विकसित करने और सामाजिक जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में लोगों को तरह-तरह की समस्याओं से झेलना पड़ता है । समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को चाहिए कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जरूरी कानून के बारे में भी अवगत कराएं। उपस्थित लोगों ने नारी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक शौकत अली, अंकित अग्रवाल अशोक कुमार, उदय राज, मिठाई लाल, रामविलास चौरसिया, प्रधान संघ नौगढ़ ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह,फागू गुप्ता, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार अग्रहरि, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।