विधायक दल की नेता पर मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में रोष !

भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-

घाटमपुर, कानपुर नगर । कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से मुकदमा वापसी की मांग की। कहां विद्वेष की भावना से सरकार कर रही मुकदमे कायम।


कांग्रेस की विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा व उनके पिता तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के खिलाफ कायम किए गए मुकदमे को लेकर आक्रोशित कांग्रेसी,घाटमपुर से पूर्व प्रत्याशी नंदराम सोनकर की अगुवाई में तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम घाटमपुर को देते हुए मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। कांग्रेसियों ने उनका ध्यान प्रदेश सरकार द्वारा विधायक दल की नेता के खिलाफ की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि अगर विधायक दल की नेता व राज्यसभा सांसद के खिलाफ कायम किए गए फर्जी मुकदमे को वापस न लिया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर सरिता सेंगर एडवोकेट महेश श्रीवास्तव परशुराम कुशवाहा राजेश चौरसिया अलकेश सचान शिव प्रताप सिंह मोहम्मद तौसीफ विजय पटेल रामजी श्रीवास्तव नईम खान नवीन कमल आदि कांग्रेसी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *