भण्डाफोर ब्यूरो-
राजेश चौधरी के साथ पवन पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । अज्ञात कारणों से हुई दुर्घटना, वाहनों को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी पुलिस ।
इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित शोहरतगढ़ पुलिस टीम के अधिकारियों ने हॉस्पिटल पहुँचे जाना मरीजों का हाल ।
शुक्रवार को शोहरतगढ़ कस्बे में कार के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो कर पटरी पर बैठे लोगों को रौंद और 5 लोग घायल हो गए जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की सेलेरियो UP55AE4954, जो पुष्पा देवी के नाम से पंजीकृत है, कार सवार शोहरतगढ़ थाने की ओर से आ रहा था कि कस्बा के गड़ाकुल निकट आदर्श टीचर कालोनी मार्ग के पास अनियंत्रित होकर हीरो डीलक्स बाइक UP55AB9054 से भिड़ गया, जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हुई और कुछ खरोज जुपिटर स्कूटी UP55X6846 को भी आई है।
अनियंत्रित वाहन को नियंत्रित करते करते कई लोग वाहन की चपेट में आ गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से शोहरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। उक्त की जानकारी देते हुए शोहरतगढ़ हॉस्पिटल के डॉ पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुड्डू यादव उर्फ श्याम बरन यादव 35 पुत्र फागू निवासी नियाव के सर में चोट, कृष्णा कान्दू 14 पुत्र अनिल मद्देशिया निवासी गड़ाकुल सर में चोट, प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। साथ ही रमेश (कल्लू) 35 पुत्र छेदी निवासी गड़ाकुल को गंभीर चोट लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी इलाज़ हेतु जिला मुख्यालय रेफर किया गया। अयोध्या पुत्र बेचन निवासी खरगवार व सुनील श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी गड़ाकुल को सामान्य चोटों की पुष्टि हुई है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह,
उपनिरीक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक हरिओम कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, सहित डॉ पी.के. वर्मा, राकेश कुमार मौर्य, डॉ नमिता शुक्ला, डॉ महेश वर्मा (बच्चों के डॉक्टर) फार्मशिस्ट हरेंद्र सिंह, श्यामबिहारी वार्ड व्यायव गफ्फार, अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, केपी गुप्ता, राजेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, आदि मौजूद रहे।