भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थ नगर के एन एच 28 ककरही जोगिया के बीच भीषण सड़क हादसे मे एक की मौके पऱ ही मौत हो गयी 12 गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली जोगिया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने घटना स्थल पऱ समय पर पहुंच कर घायलों कों तत्परता के साथ इलाज हेतु स्वयं पुलिस के साथ घायलों को वाहन पर लाद कर जिला अस्पताल पहुंचवाया जहाँ इलाज जारी की गयी लेकिन हालत नाजुक बताई जा रही है।लोगों का जमावड़ा लग गया हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई लोगों ने पुलिस ने इस कार्यशैली को काफी सराहा ।पुलिस की तत्परता को देखते हुए लोगों ने कोतवाल व पूरे थाना स्टाफ की तारीफ की।
मृतक रत्नेश पुत्र छबिलाल साकिम गुजरौलिया खास थाना चिल्हिया, घायल मनीषा पुत्री प्रकाश वर्ष चेतीया मिश्राउलिया,उर्मिला पत्नी दीपक चेतियाँ, दीपक पुत्र पिंटू चेतियाँ अजय पुत्र गोविन्द सूपा राजा थाना जोगिया, प्रिंस पुत्र अर्जुन अकबर पुर थाना तौलिहवा नेपाल,सुशीला पत्नी मोनू साकीम बरडीहा प्रयागराज ग्राम विकास अधिकारी बाँसी, मोनू पुत्र पूर्णवासी मधुबेनिया उसका बाजार, सुनील दूबे पुत्र मन महल कट्या थाना जोगिया,दिलीप कुमार पुत्र भोसई कुशम्ही मिश्राउलिया,चंद्र ज्योति सिंह पत्नी जगदीश सिंह माधवा नगर चिल्हिया,सुजीत कुमार पुत्र संत कुमार कटहना जोगिया,अनुष्का पुत्री प्रकाश चंद्र गांव कटहना थाना कोतवाली जोगिया सिद्धार्थ नगर की निवासी है वही पुलिस ने घटना की तुरंत बाद पहुंच कर पुलिस का जिम्मेदारी का ततपरता के साथ निभाते हुए घायलों कों जिला अस्पताल पहुंचाया जिसकी क्षेत्र मे सराहना की जा रही है
घटना की बात करे तो जोगिया सनई, जोगिया ककरही के बीच सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता देखा जा रहा जहाँ देखा जाये तो हर हप्ते इस बीच मे जरूर सड़क हादसे मे मौते हो ही जाती है जिस पऱ परिवहन विभाग न ही सड़क निर्माण विभाग जहाँ आय दिन घट नाये होती रहती है बूढी राप्ती नदी पऱ बने पुल की स्लोप इतना अधिक है जहाँ पऱ वाहनों की गति काफ़ी तेज हो जाती है और ऐसे जगहों पऱ एक भी ब्रेकर नहीं है जिससे घटनाओ मे बढ़ोतरी देखी जा रही जबकि स्थानीय लोगों का मांग है पुल के दोनों तरफ ब्रेकर की बेहद जरूरत है जहाँ से कुछ हद तक इजाफा हो सकता है चूकि यह स्थान दोनों तरफ से चौराहा क़ायम है।