भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
कानपुर नगर । कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर में होने वाली चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बीते दिनों की चोरी की घटना अभी ज्यादा दिन हुए भी नहीं एक बार फिर चोरों ने कुष्मांडा देवी मंदिर में एक महिला को अपना निशाना बनाते हुए उसका मंगलसूत्र गायब कर दिया ।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल करते हुए महिला को जल्द से जल्द मंगलसूत्र वापस दिलाने का आश्वासन दिया है ।
जानकारी के अनुसार स्योदी ललईपुर निवासी दुर्गा देवी पत्नी सुशोभित कुमार जो कि अपने भाई श्रवण कुमार के साथ माँ कुष्मांडा दर्शन करने आए थे ।
भाई के अनुसार लगभग 11:00 बजे उन्होंने मंदिर प्रवेश किया । अंदर जाकर महिला ने पाया कि उसके गले में पड़ा हुआ मंगलसूत्र गायब है ।
जिससे महिला द्वारा शोर मचाया गया एवं भाई द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्रा ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी , वही प्रभारी ने बैरिकेडिंग ना लगने से होने वाली चोरी की घटनाओं को दोष दिया है ।
ज्ञात रहे बीते कुछ दिनों में मंदिर में चोरी घटनाएं बढ़ी हैं जिससे पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं ।
वही प्रभारी के पूरे प्रयास के बावजूद चोरी की घटनाएं मंदिर में थमने का नाम नहीं ले रही है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर से आने वाली कुछ महिलाएं इन सब घटनाओं के लिए दोषी हैं । जिन पर विशेष निगाह रखी जा रही है।