भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट-
विशेष ट्रेन से आए कोविंद ने पहले पड़ाव में झींझक में किया संबोधित।
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर पहुंचे ।
राष्ट्रपति बोले आंदोलन के नाम पर ट्रेन बसों में आग लगाना अच्छी प्रवृत्ति नहीं।
रूरा क्रॉसिंग के जाम में मैं भी फंसता था इसे जल्द बनवाएं। राष्ट्रपति बनने के बाद कानपुर के छठे दौरे में रामनाथ कोविंद अपने राजनीतिक जीवन के गवाह झींझक कस्बे की धरती पर पहली बार आए। उन्होंने कहा संवैधानिक पद मिलने के बाद मेरा किसी भी राजनीतिक दल से लगाव नहीं रहा मेरे लिए सभी दल बराबर हैं ।सुबह दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंशियल ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति शाम 6:00 बजे झींझक स्टेशन पहुंचे यहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया ।झींझक स्टेशन से राष्ट्रपति की ट्रेन शाम 6:36 बजे रवाना होकर रूरा स्टेशन पर 6:55 बजे पहुंची ।यहां कुछ देर रुकने के बाद 7:22 पर राष्ट्रपति की ट्रेन कानपुर के लिए रवाना हुई ।राष्ट्रपति ठीक 8:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। राष्ट्रपति ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आशीर्वाद देने नहीं लेने आया हूं झींझक में राष्ट्रपति अपनी भाभी विद्यावती, भतीजी अंजलि, कमलेश, हेमलता और दामाद राजेश के अलावा कई जनप्रतिनिधियों से मिले ।
राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर में रहेंगे और विभिन्न संगठन, व्यापारी नेताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे।