सितम्बर से बच्चों को भी मिलेगा कोरोना वैक्सीन !

भण्डाफोर ब्यूरो-
प्राप्त जानकारी के मुताबिक-

  • कोविड संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा प्रभावी नहीं
  • एक दिन छोड़कर एक दिन बच्चों को स्कूल बनाने का कार्यक्रम तय करें सरकार — गुलेरिया

नई दिल्ली। अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन अब बनकर तैयार होने के कगार पर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि दो साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए सितंबर तक देश में कोवैक्सिन उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि AIIMS और WHO के एक अध्ययन में बच्चों में हाई सीरो-पॉजिटिविटी पाई गई है। इस अध्ययन के शुरुआती निष्कर्ष बताते हैं कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों को दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित नहीं कर सकती है। डॉ गुलेरिया ने एक निजी मीडिया ग्रुप को बताया कि ट्रायल के दूसरे, तीसरे चरण को पूरा करने के बाद बच्चों के लिए कोवैक्सिन का डेटा सितंबर तक उपलब्ध होगा और उसी महीने वैक्सीन को अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को हरी झंडी मिल जाती है तो वह भी बच्चों के लिए वैक्सीन का एक विकल्प हो सकता है।


उन्होंने कहा कि सीरो सर्वेक्षणों ने बच्चों में एंटीबॉडी उत्पादन की ओर इशारा किया। उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि आने वाली लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। डॉ गुलेरिया ने कहा कि देश में अब बच्चे भी वायरस के संपर्क में हैं और टीकाकरण न होने के बावजूद भी उन्हें कुछ मात्रा में सुरक्षा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे टेस्टिंग के लिए आते है तो हम उनमें एंटीबॉडी देखते हैं। दिल्ली एम्स ने इन परीक्षणों के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग पहले ही शुरू कर दी है। यह 7 जून को शुरू हुई और इसमें 2 से 17 साल की उम्र के बच्चे शामिल हैं। 12 मई को, DCGI ने भारत बायोटेक को दो साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के चरण 2, चरण 3 के परीक्षण करने की अनुमति दी थी। अब स्कूल खोलने की बात कर रहा है AIIMS डॉ गुलेरिया ने कहा कि अब स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए लेकिन सनद रहे कि संस्थान सुपर-स्प्रेडर न बनने पाए। स्कूल खोलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा नॉन- कंटेनमेंट जोन इलाकों में बच्चों को एक दिन छोड़कर दूसरे दिन स्कूल बुलाने और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन कराने से मदद मिलेगी।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *