भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़ तहसील के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई गई कोरोना के चलते इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अम्बेडकर जयंती मनाई गई परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं समाज के लिए किए गए उनके कार्य योगदान के बारे में चर्चा की गयी।
डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिक और समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलनों को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था, श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था वह स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि वेत्ता एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे ।
शोहरतगढ़ तहसील के बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धनोरा काशी प्रसाद प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परसा शोहरतगढ़ ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ प्राथमिक विद्यालय कौवा कंपोजिट विद्यालय लेदवा, प्राथमिक विद्यालय महथा, लेदवा माफी, नहरी , मड़वा , कपिया ग्रांट , टेकनार ,नवीन पकड़ी, लक्ष्मी नगर एवं दोनों ब्लॉकों के सभी परिषदीय विद्यालयों में जयंती मनायी गयी ।
इस मौके पर दोनो ब्लॉकों के बी ई ओ श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय ,श्री अभिमन्यु ,एवम शिक्षक रामखेलावन, रंगीलाल ,मुस्तान शेरूल्लाह, लालजी यादव, अमरेश ,शशि यादव, राहुल कुमार ,संदीप कुमार शुक्ला ,नीरज दीक्षित ज्योत्सना राय ,सिद्धार्थ कुमार ,प्रीती ,मनमोहन ,अली हसन ,नागेंद्र ,संजीव यादव ,मनीष सिंह ,विनीता आकांक्षा ,नैयर सिद्दीकी कल्पना, उमेश कुमार ,संजय, राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।