बसन्तपुर नहर पुलिया के पास से 02 व्यक्तियों को 600 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार !

थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

       श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना शोहरतगढ़, सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

           आज दिनांक 03.04.2021 को श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक  शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया मय एस.एस.बी.टीम महादेव बुजुर्ग 50 वी वाहिनी द्वारा बसन्तपुर नहर पुलिया के पास से 02 व्यक्तियों को 600 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 060/21 धारा 60/63 Ex Act. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. शक्तिपाल पुत्र हरिश्चन्द्र ग्राम सेमरी खान कोट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
  2. कितारे पुत्र भिखारी ग्राम सेमरी खान कोट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
    बरामदगी-

एक सफेद बोलेरो नं. UP 55 N 2941 में 07 बोरो में कागज के गत्तो में 600 शीशी नेपाली शराब बरामद

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
  2. उ.नि. श्री वरुण कुमार मय एसएसबी टीम महादेव बुजुर्ग 50 वी वाहिनी
  3. का. संदीप यादव चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *