भण्डाफोर ब्यूरो-
शशी कुमार यादव की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय लेदवा में अध्यापक एवं अध्यापिकाए , ग्राम वासियों, छात्र-छात्राये उपस्थित हुए। श्री कपूरचंद गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं ए आर पी मुस्तन शेरूल्लाह के द्वारा संविधान की प्रस्तावना शपथ रूप के रूप में पढ़ा गया एवं शपथ दिलाई गई इसके साथ साथ संविधान के अनेक महत्व को बताते हुए मिशन प्रेरणा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई एवं दीक्षा ऐप के अनेक महत्व को बताया गया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई एवं अभिभावकों को बताया गया की बच्चे विद्यालय में आकर गृह कार्य लेते हुए अध्ययन का कार्य करें इस शुभ अवसर पर राकेश कुमार राज ,शशि कुमार यादव ,पवन कुमार ,राकेश कुमार, ज्योत्स्ना , पति राम ,कोयला देवी, मनसा देवी, अर्चना देवी, रामवती ,अंतिमा देवी, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।