भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर । दिनांक 19/10/2020 को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा ओर स्थानीय पुलिस (पुलिस चौकी खुनुवा) की संयुक्त सर्च ऑपेरशन पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 557/1(55) के पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ भारत से नेपाल मोटर साइकिल के द्वारा अवैध हथियार की तस्करी करते हुए एक भारतीय व्यक्ति जिसका नाम उपेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बब्बू पुत्र सूर्य लाल विश्वकर्मा
निवासी-सिकोथा,
थाना-त्रिलोकपुर,जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र० ) को गिरफ्तार किया गया है ।
जब्त किए गए एक देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं उसके द्वारा चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को पुलिस थाना शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान सीमा चौकी खुनुवा की संयुक्त सर्च ऑपरेशन पार्टी में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह आरक्षी अमित गिरी,जगदीश प्रसाद व स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक विक्रम अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश यादव,इंद्रदेव चौराशिया शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली अवैध तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य सिस्टर एजेंसीयों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित गस्ती , नाका, पेट्रोलिंग की जा रही है l